भारत से सस्ती हैं इन देशों की करेंसी, कम पैसों में छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट है ये ऑप्शन
Foreign Destination: इंडोनेशिया पूरी दुनिया में अपने द्वीप और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. हर साल हजारों का संख्या में यहां भारतीय सैलानी जाते हैं क्योंकि यहां की करेंसी भारतीय रुपये से बहुत सस्ती है. 1 भारतीय रुपये 184.97 इंडोनेशियाई रुपिया के बराबर है.
वियतनाम भी दुनिया के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक हैं वहां की करेंसी भारत से बहुत छोटी है. 1 भारतीय रुपये लगभग 285 वियतनामी डोंग के बराबर है.
भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका भी अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है. यहां की 3.75 श्रीलंकाई रुपये की कीमत एक भारतीय रुपये के बराबर है.
कंबोडिया साउथ एशिया के बेहद खूबसूरत देशों में से एक हैं. यहां आपको कई प्राचीन मंदिर और कई महलों के दर्शन करने को मिलेगा. इस देश की करेंसी भी भारतीय रुपये से बहुत कम है. 1 भारतीय रुपया 50 कम्बोडियन रील के बराबर है.
अगर आप जापान घूमने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि एक भारतीय रुपये 1.78 जापानी येन के बराबर है.
समुद्र, जंगल और ज्वालामुखियों से धीरे कोस्ट रिका भी घूमने के हिसाब से एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यहां की करेंसी भी भारतीय रुपये से बहुत छोटी है. 1 भारतीय रुपये 6.44 कोस्टा रिकन कोलोन के बराबर है.