Bollywood Kissa: जब जया प्रदा को इस दिग्गज एक्ट्रेस के साथ राजेश खन्ना ने दो घंटे तक रखा था बंद, गेट खोला तो ऐसा था नजारा
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार यानि राजेश खन्ना ने अपने दौर में हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट और यादगार फिल्में दी हैं. एक्टर ने उस दौरान इंडस्ट्री की हर बड़ी हीरोइन के साथ काम किया था. जिसमें से एक खूबसूरत एक्ट्रेस जया प्रदा भी थी.
राजेश और जया ने कई फिल्मों में एकसाथ काम किया था. इसलिए दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी थी. बावजूद इसके एक बार राजेश खन्ना ने एक्ट्रेस को दो घंटे तक कमरे में बंद रखा था. चलिए जानते हैं क्यो....
दरअसल ये किस्सा उस वक्त है जब राजेश औऱ जया फिल्म ‘मकसद’ की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म में उनके साथ जितेंद्र और श्रीदेवी भी थे. लेकिन उस दौर में जया प्रदा और श्रीदेवी के बीच दुश्मनी चल रही थी. ऐसे में दोनों सेट पर एक-दूसरे से बिल्कुल भी बात नहीं करती थी. जिसकी वजह से सभी लोग काफी परेशान थे.
श्रीदेवी और जया के बीच चल रहा मनमुटाव राजेश खन्ना को बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था. ऐसे में उन्होंने दोनों के बीच दोस्ती करवाने का फैसला लिया. इसके लिए एक्टर ने जितेंद्र के साथ मिलकर एक प्लान बनाया.
राजेश खन्ना ने प्लान के अनुसार जया और श्रीदेवी को एकसाथ एक कमरे में बंद कर दिया और सोचा कि अब तो ये दोनों एक-दूसरे बात कर ही लेंगी. लेकिन जब दो घंटे बाद कमरे का दरवाजा खोला गया तो अंदर का नजारा देख हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल दो घंटे कमरे में बंद रहकर जया और श्रीदेवी ने आपस में बिल्कुल बात नहीं की और दोनों कमरे में अलग-अलग कौने में बैठी हुई मिली. इसके बाद राजेश खन्ना ने कभी भी श्रीदेवी और जया के बीच दोस्ती करवाने के बारे में नहीं सोचा.