New Vande Bharat Train: जल्द ही देश को मिलेगा 17वीं वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, 15 मई को होगा उद्घाटन!
New Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे ने हाल के समय में कई राज्यों के विभिन्न रूट्स वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की है. अब जल्द ही देश को 17वीं वंदे भारत का तोहफा मिलने वाला है.
यह ट्रेन अब जिस रूट में वंदे भारत चलाई जाएगी वह है हावड़ा-पुरी रूट (Howrah Puri Vande Bharat Train). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी इस रूट पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना कर सकते हैं.
ऐसे में बंगाल में दौड़ने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है, वहीं ओडिशा को पहली बार इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है.
वंदे भारत ट्रेन का इस रूट में ट्रायल रन पूरा कर लिया गया है और यह 520 किलोमीटर का सफर लगभग 6 घंटे में पूरा कर लेगी.
यह ट्रेन हावड़ा से चलकर खुर्दा रोड जंक्शन, भुवनेश्वर, जाजपुर क्योंझर रोड, कटक, भद्रक, बालासोर, हल्दिया होते हुए पूरी जाएगी.
ट्रायल रन के दौरान यह ट्रेन सुबह 6.10 पर हावड़ा से चलकर 6 घंटे के भीतर पुरी पहुंच गई थी.
इस रूट पर वंदे भारत 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी. वहीं किराये की बात करें तो चेयर कार के लिए आपको 1590 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए आपको 2815 रुपये चुकाने होंगे.