Year Ender 2023: केवल सावित्री जिंदल ही नहीं इन उद्योगपतियों की 2023 में खूब बढ़ी नेटवर्थ...यहां देखें पूरी लिस्ट
Good Bye 2023: बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, HCL Technologies के फाउंडर और मालिक शिव नादर की नेट वर्थ में इस साल 9.29 बिलियन डॉलर का इजाफा देखा गया है और उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 33.80 बिलियन डॉलर के पार चली गई है.
इस लिस्ट में जिंदल ग्रुप की मालकिन सावित्री जिंदल भारत की दूसरी ऐसी उद्योगपति हैं, जिनकी नेट वर्थ में साल 2023 में जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है. उनकी नेट वर्थ इस साल 8.79 बिलियन डॉलर बढ़कर 24.50 बिलियन डॉलर के पार चली गई है.
मुकेश अंबानी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उनकी नेट वर्थ में इस साल 8.75 बिलियन डॉलर का इजाफा दर्ज हुआ है और कुल संपत्ति बढ़कर 95.9 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है.
दिग्गज रिएल एस्टेट कंपनी DLF Limited के चेयरमैन और सीईओ केपी सिंह की नेट वर्थ में 2023 में 7.55 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 15.80 बिलियन डॉलर हो गई है.
टाटा ग्रुप में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले शापूरजी मिस्त्री की नेट वर्थ में इस साल 7.30 बिलियन डॉलर तक बढ़कर 35.10 बिलियन डॉलर के पार चली गई है.
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार बिड़ला की नेटवर्थ इस साल 6.29 बिलियन डॉलर बढ़कर 17.70 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है.
कुल 5.89 बिलियन डॉलर नेट वर्थ में बढ़त के साथ RJ Corp के चेयरमैन रवि जयपुरिया का नाम इस लिस्ट में शामिल है. उनकी नेट वर्थ फिलहाल 14.3 बिलियन डॉलर है.
साइरस पूनावाला ग्रुप के चेयरमैन और एमडी साइरस पूनावाला की नेट वर्थ 2023 में 3.30 बिलियन डॉलर तक बढ़कर 17.50 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है.