Genelia D'Souza Birthday: 1.5 करोड़ की कार, 12 करोड़ इनकम, इतनी है जेनेलिया डिसूजा की नेटवर्थ
करीब 10 सालों से बड़े पर्दे से गायब एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा का आज जन्मदिन है. एक समय उनकी गिनती सबसे तेजी से उभरते कलाकारों में हो रही थी, हालांकि शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से बड़ा ब्रेक ले लिया.
उन्हें जाने तू या जाने जाने ना से काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी. आखिरी बार वह 2011 में जॉन अब्राहम के साथ फोर्स फिल्म में नजर आई थीं.
जेनेलिया का जन्म मुंबई में ही कॉरपोरेट सेक्टर के बड़े एक्सीक्यूटिव्स के घर में हुआ था. उनके पिता टीसीएस में बड़े अधिकारी थे, तो उनकी माता एक फार्मा मल्टीनेशनल कंपनी की एमडी थीं.
उन्होंने बॉलीवुड एक्टर एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे रितेश देशमुख से शादी की है. शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग के करियर से दूरी बना ली है.
अभी वे बिजनेस से लेकर समाजसेवा के काम में सक्रिय रहती हैं. उनके अलावा वह सोशल मीडियाा खासकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं.
इस तरह अभी भी वह हर महीने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा और साल भर में 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं.
वह ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं. हालांकि इसके लिए वह कितना चार्ज करती हैं, इसकी जानकारी नहीं है. जब वह एक्टिव थीं, तब एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज कर रही थीं.
अभी जेनेलिया डिसूजा की नेटवर्थ 17 मिलियन डॉलर यानी 140 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है. उन्होंने कुछ समय पहले ही डेढ़ करोड़ की बीएमडब्ल्यू कार ली थी.