Cricket Rules: क्रीज़ पर जाने से पहले ड्रेसिंग रूम में क्यों पैडअप होकर बैठते हैं बल्लेबाज़? जानें क्रिकेट का खास नियम
मॉर्डन क्रिकेट में काफी बदवाल आ चुका है. खेल के कई नियम बदल चुके हैं. वहीं कुछ ऐसे भी नियम हैं, जो अक्सर लोगों को नहीं पता होते हैं. हम आपको ऐसे नियम के बारे में बताएं, जिसके चलते अगले नंबर पर बल्लेबाज़ी करने वाला बल्लेबाज़ हमेशा पैड अप करके बैठता है.
दअरसल किसी बल्लेबाज़ के आउट होने के बाद दूसरे बल्लेबाज़ के पास क्रीज़ पर पहुंचने के लिए सीमित समय होता है, जिसके चलते दूसरा बल्लेबाज़ हमेशा तैयार बैठता है.
आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक, बल्लेबाज़ को टेस्ट और वनडे में क्रीज़ पर पहुंचने के लिए 2 मिनट का वक़्त दिया जाता और टी20 इंटरनेशनल में ये वक़्त 90 सेकेंड का होता है.
पुराने नियमों के मुताबिक, टेस्ट और वनडे में नए बल्लेबाज़ को क्रीज़ पर पहुंचने के लिए 3 मिनट का वक़्त दिया जाता था. लेकिन अब इसको घटाकर 2 मिनट कर दिया गया है.
अगर बल्लेबाज़ वक़्त पर क्रीज़ पर नहीं पहुंचा तो उसे अपना विकेट गंवाना पड़ सकता है. इसलिए अगले नंबर का बल्लेबाज़ हमेशा पैडअप करके बैठता है.
बल्लेबाज़ के वक़्त पर न पहुंचने पर फील्डिंग टीम टाइम आउट की अपील कर सकती हैं और इस स्थिति में बैट्समैन बिना खेले ही आउट हो सकता है.