UPI Payment: यूपीआई पेमेंट करते वक्त अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, कभी नहीं होगा पेमेंट फेल!
UPI transactions: कई बार यूपीआई पेमेंट करते वक्त यह फेल हो जाता है. ऐसे में यूजर्स को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आपका भी यूपीआई पेमेंट बार-बार फेल हो जाता है तो इन टिप्स को अपनाकर आप इसकी संभावना को कम कर सकते हैं.
अगर यूजर द्वारा डाली गई यूपीआई डिटेल्स जैसे यूपीआई आईडी, मोबाइल नंबर गलत है तो ऐसी स्थिति में आपका यूपीआई ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है. ऐसे में यूपीआई के जरिए पेमेंट करने से पहले आप सभी डिटेल्स को क्रॉस चेक कर लें.
इसके अलावा यूपीआई ऐप या बैंक का सर्वर फेल होने पर भी यूपीआई पेमेंट फेल हो सकता है. ऐसे में आप अपने बैंक से संपर्क करें.
अक्सर बैंक या पेमेंट गेटवे यूजर्स के ऊपर यूपीआई पेमेंट की लिमिट को तय कर देते हैं. ऐसे में यह चेक करें की कहीं आपकी डेली लिमिट खत्म तो नहीं हो गई है. अगर ऐसा है तो आप पेमेंट नहीं कर पाएंगे.
यूजर्स हमेशा कोशिश करें कि अपनी यूपीआई आईडी से एक से अधिक बैंक खाते को लिंक करें. इससे एक बैंक का सर्वर फेल होने की स्थिति में आप दूसरे बैंक खाते से पेमेंट कर सकते हैं.
जिस भी यूजर्स को यूपीआई पेमेंट कर रहे हैं उसके डिटेल्स को क्रॉस चेक करें. इसके बाद पिन सही डालें.
इसके अलावा अपने इंटरनेट कनेक्शन को चेक कर लें. इंटरनेट स्पीड कम होने के कारण भी यूपीआई पेमेंट फेल हो सकता है.