Dividend Stocks: अगले पांच दिन इन नामी शेयरों में मिलेंगे डिविडेंड से कमाई करने के मौके
एस्टर डीएम हेल्थकेयर के शेयरधारकों को तो जबरदस्त डिविडेंड मिलने वाला है. कंपनी हर शेयर पर 118 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दे रही है. यह शेयर मंगलवार 23 अप्रैल को एक्स-डिविडेंड होगा.
मंगलवार को ही फोर्टिस मालार हॉस्पिटल्स और व्यूनाउ इंफ्राटेक के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. दोनों कंपनियां क्रमश: 40 रुपये और 0.50 रुपये का अंतरिम लाभांश देने जा रही हैं.
24 अप्रैल को हुहतामाकी इंडिया लिमिटेड का शेयर एक्स-डिविडेंड होगा, जिसके शेयरधारकों को हर एक शेयर पर 5 रुपये का लाभांश मिलने वाला है.
सप्ताह के अंतिम दिन ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा. इसके शेयरधारकों को 17-17 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश मिलेगा.
सप्ताह के दौरान 22 अप्रैल को एसएम गोल्ड की ईजीएम होने वाली है, जबकि टिप्स इंडस्ट्रीज शेयरों की पुनर्खरीद करने वाली है. अनूप इंजीनियरिंग हर शेयर पर एक शेयर बोनस देने वाली है. यह शेयर 23 अप्रैल को एक्स-बोनस होगा.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.