Indian Railways: अब ट्रेन से लेकर जाएं बारात! रेलवे की इस धांसू सर्विस से बुक हो जाएगी पूरी ट्रेन
एफटीआर सर्विस की मदद से आप एक बार में पूरी ट्रेन या कोच की बुकिंग कर सकते हैं. यह आईआरसीटीसी की स्पेशल सर्विस है. सभी रेलवे डिवीजनों के स्टेशनों से शुरू होने वाली यात्रा के लिए एफटीआर ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग की अनुमति है.
ये कोच या डिब्बे उसी स्टेशन पर बदले जाते हैं, जहां से इन्हें जोड़ा गया है. भारतीय रेलवे के मुताबिक इस तरह के ट्रेनों की बुकिंग यात्रा के दिन से अधिकतम 6 महीने या न्यूनतम 30 दिन पहले की जा सकती है.
भारतीय रेलवे की सर्विस से आप एक ट्रेन में अधिकतम 10 कोच बुक कर सकते हैं. पूरी ट्रेन के लिए कोचो की अधिकतम संख्या 24 है, जिसमें 2 स्लीपर कोच शामिल हैं और ये अनिवार्य हैं.
सात दिन की यात्रा के लिए इस ट्रेन की बुकिंग कर सकते हैं. प्रति कोच के लिए 50 हजार रुपये का भुगतान करना होगा और अतिरिक्त दिन पर प्रत्येक कोच के लिए हर दिन 10 हजार रुपये भुगतान करना होगा.
अगर रेलवे की ओर से ट्रेन बुकिंग की अनुमति के बाद इसे रद्द कर दिया जाता है तो सिक्योरिटी डिपॉजिट का 2 फीसदी हिस्सा काट लिया जाएगा. ट्रेन बुकिंग को 48 से 24 घंटे पहले कैंसिल किया जा सकता है.
रेलवे ने इस तरह की ट्रेन बुकिंग की सुविधा शादी में बारात ले जाने, एक बड़े परिवार के साथ सफर करने और अन्य समूह में जाने वाले लोगों के लिए पेश की. यह सुविधा लंबी दूरी तक सफर करने वालों के लिए राहत देगी.