7th Pay Commission: DA Arrear पर मिली ये बड़ी जानकारी, जानें किस दिन मोदी सरकार ट्रांसफर करेगी 2 लाख रुपये?
7th pay commission: केंद्र सरकार (Central Governement) की ओर से देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को इस हफ्ते बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. पिछले 18 महीनों से लटके हुए डीए एरियर (da arrears) पर इस हफ्ते फैसला लिया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों (Government employees) के डीए बकाया पर अगली बैठक में फैसला लिया जा सकता है.
अगर इस बार बैठक में केंद्र सरकार अटके हुए डीए पर फैसला देती है तो उससे कर्मचारियों की न सिर्फ सैलरी में इजाफा होगा बल्कि खाते में करीब एक साथ 2 लाख रुपये तक की राशि क्रेडिट हो सकती है.
नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, सरकार अटके हुए डीए के पैसे का वन टाइम सेटलमेंट कर सकती है.
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, अगर लेवल 1 के कर्मचारियों की बात करें तो डीए पर एरियर करीब 11880 रुपये से लेकर 37554 रुपये के बीच में बनता है.
वही अगर हम लेवल 13 के कर्मचारियों की बात करें तो उनका बेसिक पे 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये के बीच में बनता है.
इसके अलावा अगर हम लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
केंद्र सरकार और कर्मचारियों के बीच लटके हुए डीए को बहाल करने की मांग काफी समय की जा रही है. हालांकि अभी तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है. माना जा रहा है अगले कुछ दिनों में कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ इस मसले पर बात हो सकती है.