Billionaire's Wife Photos: अरबपति की पत्नी ने अनजान शख्स के साथ डेट पर जाने के लिए किया ये काम, तस्वीरें देख छूट जाएंगे पसीने
Billionaire Wife On Date: जर्मनी की मॉडल मैरिसोल योट्टा (Marisol Yotta) इन दिनों खूब सुर्खियों में आ गई हैं. मैरिसोल योट्टा हाल ही में एक अनजान शख्स के साथ डेट पर गईं और इसके लिए उन्होंने इस शख्स से करीब ढाई लाख रुपये चार्ज किए हैं.
मैरिसोल योट्टा ने बताया कि सोशल मीडिया को लेकर वह अपने पति के साथ कॉम्पीटिशन कर रही हैं. दोनों के बीच ज्यादा से ज्यादा फैन बनाने की होड़ चल रही है.
उन्होंने बताया कि दोनों ये भी देखना चाहते हैं कि एक महीने में कौन सोशल मीडिया से कितनी ज्यादा कमाई करता है.
इसी कॉम्पीटिशन के तहत मॉडल ने अपने एक फैन से ढाई लाख रुपये चार्ज किए और उसके साथ डेट पर गईं.
सोशल मीडिया पर इस कपल के खूब चर्चे हो रहे हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि मैरिसोल योट्टा सोशल मीडिया पर अपने शानदार फिगर और खूबसूरती के कारण खूब चर्चाओं में रहती हैं.
मॉडल मैरिसोल योट्टा ने साल 2021 में जर्मनी के अरबपति कारोबारी बास्टियन योट्टा के साथ शादी रचाई थी.
इंस्टाग्राम पर मैरिसोल खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी एक से एक शानदार तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
सभी तस्वीरें मैरिसोल योट्टा (Marisol Yotta) के इंस्टाग्राम से ली गई हैं.