Bullet Train in India: इन मजबूत पुलों से होकर गुजरेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन, हर ब्रिज की अलग है खासियत
एबीपी बिजनेस डेस्क | 08 Dec 2023 05:54 PM (IST)
1
पूर्णा नदी पर बना यह ब्रिज बुलेट ट्रेन के इंतजार कर रहा है. यह सूरत और बिलमोरा को जोड़ेगा.
2
यह रहा वलसाड जिले की औरंगा नदी पर बना पुल.
3
मिंढोला नदी पर बन चुके इस ब्रिज को फाइनल टच दिया जा रहा है.
4
इस पुल को गुजरात के नवसारी जिले में पूर्णा नदी पर बनाया जा रहा है.
5
नवसारी जिले में एलिवेटिड कॉरिडोर पर नॉइज बैरियर लगाए जा रहे हैं.
6
नवसारी जिले में ही अंबिका नदी पर यह पुल बनकर लगभग तैयार है.
7
वलसाड की पार नदी पर बना यह पुल 320 मीटर लंबा है. यह अब बनकर तैयार है.