In Pics: ब्रिटेन के पीएम की पत्नी अक्षता मूर्ति के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप, भारत से है खास रिश्ता!
Akshata Murthy Rishi Sunak Wife: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) भारत, ब्रिटेन सहित पूरी दुनिया में एक बेहद जानी-मानी हस्ती हैं. वह भारत के मशहूर उद्योगपति नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) और समाजसेवी सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) की बेटी हैं. वह एक भारतीय नागरिक हैं.
अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक का नाम ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में आता है. अक्षता मूर्ति का जन्म भारत में हुआ है उनके ब्रिटेन के नॉन डोमिसाइल स्टेटस के कारण पहले कई विवाद भी खड़े हो चुके हैं. वह करोड़ों की मालकिन हैं और तीन-तीन कंपनियां चलाती हैं.
इससे पहले 42 वर्षीय अक्षता मूर्ति भारत की दिग्गज आईटी कंपनी Infosys की बड़ी स्टेक होल्डर हैं. इंफोसिस उनके पिता नारायण मूर्ति की कंपनी है. साल 2001 में उन्हें पहली बार इंफोसिस का शेयर मिला था. इसके बाद से कंपनी के शेयर्स में 2000% की बढ़ोतरी हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षता मूर्ति कुल 1.3 अरब डॉलर यानी 10.6 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन है जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा इंफ के शेयर का है. इसके अलावा वह तीन कंपनियां कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी फर्म कैटामारन वेंचर्स, फैशन स्टोर न्यू एंड लिंग वुड और जिम श्रृंखला डाइम फिटनेस की डायरेक्टर भी हैं.
अक्षता मूर्ति ने साल 2022 में इंफोसिस कंपनी से 26 करोड़ का लाभांश मिला था. स्टॉक एक्सचेंज में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के पास सितंबर के महीने में इंफोसिस का 3.89 करोड़ यानी 0.93% का शेयर है जिसका फिलहाल प्राइस 5,956 करोड़ रुपये है.
ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की मुलाकात कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी. दोनों के बीच प्यार हो गया और इसके बाद साल 2009 में दोनों ने बेंगलुरु में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. दोनों की दो बेटियां हैं उनके नाम कृष्णा और अनुष्का सुनक.