Paresh Rawal Love Story: हिंदी सिनेमा का वो बेहतरीन विलेन, जो पहली नजर में बॉस की बेटी पर हार बैठा दिल, ऐसे हुई लव स्टोरी पूरी
Paresh Rawal Story: फेमस एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने वर्सेटाइल एक्टिंग, मजाकिया अंदाज से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है. एक्टर ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार और बेहतरीन फिल्में दी है. लेकिन आज इस रिपोर्ट में हम आपको उनका फिल्मी करियर नहीं बल्कि लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं जो शायद ही आपने कभी सुनी होगी....
बहुत कम लोग जानते हैं कि परेश रावल का जन्म मुंबई में ही हुआ था और उन्होंने 1979 मिस इंडिया रहीं स्वरूप संपत से शादी की है. जो उनकी बॉस की बेटी भी थी.
स्वरूप से परेश की पहली मुलाकात साल 1975 में हुई थी. जब परेश ने उन्हें देखा तो पहली नजर में भी उनसे प्यार कर बैठे. इतना ही नहीं परेश ने अपने दोस्त से ये भी कह दिया था कि ये लड़की चाहे जो कोई भी हो लेकिन एक दिन उनकी वाइफ होगी.
हालांकि स्वरूप से शादी करने का सफर परेश के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. फिर साल 1987 में 12 साल साथ रहने के बाद परेश रावल ने स्वरूप संपत से शादी कर ली. आज इनके 2 बच्चे हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि परेश से शादी करने से पहले स्वरूप साल 1979 में मिस इंडिया रही थीं. इसके अलावा वो दूरदर्शन के सीरियल ‘ये जो है जिंदगी’ में शफी इनामदार के अपोजिट नजर आईं थी.
वहीं बात करें परेश की तो उन्होंने फिल्मों में आने से पहले 1 महीने बैंक में नौकरी की थी. लेकिन वो बहुत जल्द ये समझ गए थे कि ये सब उनके लिए नहीं है और उन्होंने नौकरी छोड़ एक्टिंग करने का फैसला लिया.
इसके बाद वो साल 1995 में ‘अर्जुन’ फिल्म में नजर आए. जिसके बाद उन्होंने लीक से हटकर कई किरदार निभाए जो आज भी लोगों के जहन में जिंदा है.
बता दें कि परेश करीब 270 फिल्मों में काम कर चुके हैं. जिसमें लोरी, अंदाज अपना अपना, क्रांतिवीर, हीरो नंबर 1, गुप्त, चाची 420, चाइना गेट, हेरा फेरी, ओएमजी, धर्म संकट में, संजू, मेड इन चाइना और कुली नंबर 1 जैसी फिल्में शामिल है.