Best Multibagger Stock: इस शेयर ने भर दी झोली, 40-45 हजार रुपये लगाकर करोड़पति बन गए लोग
Stylam Industries की गिनती शेयर बाजार के सबसे शानदार मल्टीबैगर शेयरों में होती है. इसने अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया भी है.
यह कंपनी साइज के हिसाब से स्मॉल कैप कैटेगरी की है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण अभी महज 3,230 करोड़ रुपये है, लेकिन कंपनी का शेयर सस्ता नहीं है.
अभी Stylam Industries के एक शेयर का भाव 1,916 रुपये है. शुक्रवार को इसके भाव में 1.62 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी. पिछले एक महीने में इसका भाव 22 फीसदी ऊपर गया है.
इस शेयर ने पिछले 6 महीने के दौरान करीब 85 फीसदी की और पिछले इस साल की शुरुआत से अब तक 70 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है.
अभी इसका शेयर भले महंगा हो, लेकिन एक समय 10 रुपये से भी कम भाव पर मिल रहा था. अभी से करीब 11 साल पहले Stylam Industries के एक शेयर का भाव सिर्फ 8.13 रुपये था.
इसका मतलब हुआ कि Stylam Industries के शेयरों ने अपने इन्वेस्टर्स को पिछले 11 साल में 235 गुने से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
आसान शब्दों में बताएं तो इस शेयर ने 11 साल पहले लगाए गए 1 लाख रुपये को अभी 2.35 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बना दिया है.
इसका मतलब हुआ कि Stylam Industries के शेयर में 11 साल पहले 40-45 हजार लगाकर होल्ड करने वाले इन्वेस्टर अभी करोड़ति बन चुके होंगे.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.