Multibagger Stock: 3 साल में 1100 फीसदी रिटर्न, इस छोटे शेयर ने 8000 रुपये से बनाया 1 लाख
मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट में कई ऐसी छोटी कंपनियों के शेयर आते हैं, जिन्होंने रिटर्न देने में बड़ी-बड़ी कंपनियों को मीलों पीछे छोड़ा होता है.
ऐसी ही एक कंपनी है बीसीएल इंडस्ट्रीज, जो एफएमसीजी, रियल एस्टेट, केमिकल जैसे सेगमेंट में काम करती है. इसके शेयर ने कोविड के बाद से जबरदस्त तेजी दिखाई है.
इस कंपनी का शेयर बाजार में मार्केट कैप अभी 1,230 करोड़ रुपये है. इस तरह से यह स्मॉल कैप इंडेक्स की कंपनी है.
अभी इसका एक शेयर 492.40 रुपये के भाव पर मिल रहा है. पिछले 5 दिनों में इस शेयर के भाव में करीब 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
हाल-फिलहाल में इसने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. एक महीने में जहां इसका भाव करीब 4 फीसदी चढ़ा है, वहीं 6 महीने में 10 फीसदी और इस साल की शुरुआत से अब तक 52 फीसदी की तेजी है.
पिछले एक साल में इसका भाव करीब 37 फीसदी चढ़ा है, जबकि पिछले 3 साल में इसने 1100 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की है.
इसका मतलब हुआ कि इस शेयर में 3 साल पहले 8,200 रुपये लगाने वाले इन्वेस्टर्स के पास आज इन शेयरों की बदौलत 1-1 लाख रुपये से ज्यादा होते.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.