Dream Girl 2 Box Office Collection Day 11: 'ड्रीम गर्ल 2' का झंडा बुलंद, मंडे को होगी 'गदर 2' के बराबर कमाई, जानें Ayushmann Khurrana की फिल्म का कलेक्शन
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. जिसने ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को टक्कर देते हुए शानदार कमाई कर ली है.
फिल्म को थिएटर्स में दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. जिसके चलते अब ये फिल्म आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है.
वहीं बीते दिन यानि दूसरे संडे को आयुष्मान की फिल्म ने 8.10 करोड़ की बंपर कमाई की थी. जिसने सभी को हैरान कर दिया था.
वहीं अब माना जा रहा है कि ये फिल्म मंडे के दिन ‘गदर 2’ के बराबर कमाई करने वाली है. Sacnilk के अनुसार आज यानि रिलीज के 11वें दिन फिल्म 3 करोड़ का बिजनेस करेगी.
जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 89.16 करोड़ रुपए हो जाएगी. इन आंकड़ों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि कुछ ही दिन में ये फिल्म 100 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली है.
बता दें कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ में इस बार आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे हैं. ये फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वेल है. इनके अलावा परेश रावल भी अहम भूमिका में है.