Multibagger Stock: 1 साल में 150 फीसदी तक चढ़े कंपनी के स्टॉक्स, 15,000 करोड़ के करीब पहुंचा मार्केट कैप
Multibagger Stocks: अगर आप किसी ऐसे शेयर की तलाश में है तो आपको छोटी अवधि में ही तगड़ा रिटर्न दें तो Welspun Corp के स्टॉक्स में पैसे लगाना एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
इस शेयर ने निवेशकों को केवल 1 साल की अवधि में 150 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिया है.
कंपनी के शेयर का 52-वीक हाई 579.40 रुपये और 52 -वीक लो 177.85 रुपये पर रहा है. सोमवार को कंपनी के शेयर 562.85 रुपये तक पहुंच गए थे. ऐसे में इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,000 करोड़ रुपये था.
मगर बुधवार को यह शेयर 543.75 रुपये पर बने हुए हैं और इसका मार्केट कैप फिलहाल 14,319 करोड़ रुपये है. पिछले एक साल में कंपनी के स्टॉक्स में 150.25 फीसदी की तेजी देखी गई है.
छह महीने में Welspun Corp के शेयरों में 76.85 फीसदी की तेजी देखी गई है और यह कुल 236.30 रुपये तक बढ़ गए हैं.
हाल ही में इस कंपनी को भारत के साथ अमेरिका से भी बड़े स्तर पर ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 15,000 करोड़ रुपये के अनुमानित मूल्य पर करीब 150 KMT के पाइप लाइन बनाने का मिला है. वेलस्पन कॉर्प वेलस्पन ग्रुप की मुख्य कंपनियों में से एक है जो जो बड़े डायमीटर वाले पाइप बनाने काम करती है. (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें.)