Home Loan Rates: यह टॉप-5 बैंक सबसे कम ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस पर ऑफर कर रहे होम लोन, देखें पूरी लिस्ट
Home Loan Interest Rates: अक्टूबर के महीने में अगर आप भी होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको देश के उन बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो सबसे कम ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं.
इस लिस्ट को मनी मंत्र ने बनाया है. इसमें आपको उन बैंकों के बारे में बताया जा रहा है जो 20 साल की अवधि में 30 लाख रुपये के होम पर सबसे कम ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा 30 लाख के होम लोन पर 8.40 फीसदी से लेकर 10.60 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक लोन की प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन राशि का 0.50 फीसदी तक वसूल रहा है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों से होम लोन पर 8.40 से 10.80 फीसदी के बीच ब्याज दर वसूल रहा है. प्रोसेसिंग फीसदी में कुल राशि का 0.50 फीसदी या अधिकतम 15,000 रुपये तक लिए जा सकता है.
होम लोन पर IDBI बैंक 8.45 से लेकर 12.25 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं प्रोसेसिंग फीस के रूप में ग्राहकों को 5,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक की राशि देनी होगी.
इंडियन बैंक होम पर 8.45 फीसदी से लेकर 10.20 फीसदी के बीच होम लोन पर ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन राशि का 0.25 फीसदी तक वसूला जा सकता है.
यूको बैंक से 30 लाख रुपये का लोन 20 साल की अवधि पर लेने पर आपको ब्याज के रूप में 8.45 से 12.60 फीसदी तक ब्याज दर देना होगा. इसमें बैंक 1,500 से 15,000 रुपये तक प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना होगा.