World Cup 2023 के मैचों की सबसे महंगी टिकट कितने रुपये की है?
भारत में वर्ल्ड कप होने की वजह से भारत के मैचों की डिमांड ज्यादा है, इसमें भी भारत-पाकिस्तान के मैच की टिकट डिमांड काफी ज्यादा है. अन्य देशों के मैच में टिकट के रेट कम हैं और बिना मुश्किल के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल रही है.
टिकट रेट की बात करें तो टिकट 499 रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक में बिक रही है. अन्य देशों के मैच में सबसे ज्यादा करीब 29 हजार रुपये की टिकट बिक रही है. ये आंकड़े आधिकारिट टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के हिसाब से है.
भारत पाकिस्तान और फाइनल मैचों के टिकट तो बिक चुके हैं और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदना मुश्किल है. ऐसे में सेकेंडरी मार्केट में टिकट को बेचा जा रहा है और ये रेट आधिकारिक रेट से काफी ज्यादा है.
कई लोग अन्य प्लेटफॉर्म पर टिकट बेच रहे हैं और कई टिकट के रेट तो 50 लाख से भी ज्यादा है. मिंट की रिपोर्ट के हिसाब से कुछ जगह 50 लाख से ज्यादा की रेट पर टिकट बेचे जा रहे हैं. इसमें कुछ टिकट 10 लाख तो कुछ 19 लाख में बेचे जा रहे हैं.
अगर आप भी वर्ल्ड कप के किसी मैच की टिकट खरीदना चाहते हैं तो आप बुक माई शो के जरिए टिकट खरीद सकते हैं. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करने पर भी इस पेज पर ही डायरेक्ट किया जाता है.
इसके अलावा लोग पास आदि के जरिए अपनी एंट्री के जुगाड़ में लगे हुए हैं, लेकिन टिकट ना मिल पाने से लोग काफी नाखुश हैं.