Dividend Stock: निवेशकों को 40 रुपये का डिविडेंड दे रही कंपनी, अगले सप्ताह इस दिन है रिकॉर्ड डेट
Dividend Stock: सोमवार 9 सितंबर से शुरू हो रहे नए कारोबारी सप्ताह में कई कंपनियों के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट हैं. इसमें Bengal and Assam Company भी शामिल है. कंपनी ने शेयरधारकों को 40 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया था.
यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दिया जा रहा है, जिसका ऐलान मई, 2024 में हुआ था. कंपनी ने उस वक्त ही इसकी रिकॉर्ड डेट तय कर दी थी.
इसकी रिकॉर्ड डेट अगले सप्ताह यानी 12 सितंबर को है. इस दिन तक जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, केवल उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा.
इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी है कि 19 सितंबर, 2024 को सालाना आम बैठक में शेयरधारकों को दिए जाने वाले डिविडेंड के लिए मंजूरी ली जाएगी.
बैठक में मंजूरी के तीन से चार सप्ताह के बीच में शेयरधारकों को डिविडेंड का पैसा मिल जाएगा.
कंपनी के शेयरों की बात करें तो शुक्रवार 6 सितंबर, 2024 को कंपनी के शेयर बीएसई पर 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 9,986.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे.