बेटा या बेटी क्या चाहते थे रणवीर सिंह? जब एक्टर ने बताई थी अपने दिल की बात, जानें जवाब
बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के घर किलकारी गूंजी है. दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर को बेटी को जन्म दिया है.
7 सितंबर को दीपिका पादुकोण को मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. अब अगले ही दिन एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल का वेलकम किया है.
बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में धूमधाम से शादी रचाई थी. शादी के करीब 6 साल बाद दोनों के घर नन्ही परी आई है.
घर पर नन्ही परी के आने से रणवीर बेहद खुश हैं. लेकिन कभी उनसे सवाल किया गया था कि वे बेटा या बेटा क्या चाहते हैं ? रणवीर ने तब बेबी प्लानिंग को लेकर अपने दिल की बात बताई थी.
एक बार मीडिया इंटरेक्शन में रणवीर ने इस सवाल के जवाब में कहा था कि, 'जब आप मंदिर जाते हो तो क्या पुजारी आपसे पूछते हैं कि आपको लड्डू चाहिए या शीरा. आपको जो भी मिलता है, आप ग्रहण करते हैं ना, क्योंकि वो प्रसाद होता है. तो यही लॉजिक बेबी के बारे में भी लागू होता है.'
रणवीर ने साफ-साफ कहा था कि भगवान उन्हें जो भी देंगे उनकी खुशी उसी में है. रणवीर की कोई दिली ख्वीाहिश नहीं थी कि वे बेटी चाहते हैं या फिर बेटा. अब उनके घर बेटी ने जन्म लिया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे. वहीं दीपिका पादुकोण को हाल ही में फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था.