Banking Fraud: स्मार्टफोन हो गया है चोरी तो फटाफट करें ये काम! नहीं तो खाली हो जाएगा अकाउंट
अब लोगों को हर काम के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं. स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है. मनी ट्रांसफर, नेट बैंकिंग, बैंक स्टेटमेंट, यूपीआई पेमेंट जैसे कई काम हम अपने स्मार्टफोन से निपटा लेते हैं. इस कारण स्मार्टफोन में हमारे खाते से जुड़े कई डिटेल्स भी सेव होते हैं.
अगर आपका स्मार्टफोन चोरी या गायब हो जाए तो आप बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं. साइबर अपराध के बढ़ते मामले को देखते हुए फोन चोरी होने पर तुरंत कुछ जरूरी कदम उठाएं. इससे आप बैंकिंग फ्रॉड का शिकार होने से बच जाएंगे.
अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो सबसे पहले किसी दूसरे नंबर से अपने टेलीकॉम ऑपरेटर को कॉल करके अपने मोबाइल फोन के सिम को ब्लॉक करवा दें. इससे सिम पर किसी प्रकार का कॉल या मैसेज रिसीव नहीं हो पाएगा.
अगर आप कोई मोबाइल बैंकिंग ऐप यूज करते हैं तो उसे भी कॉल करके ब्लॉक करवा दें. इसके लिए आप अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कस्टमर केयर नंबर भी चेक कर सकते हैं.
इसके साथ अपने बैंक में कॉल करके इंटरनेट बैंकिंग को भी बंद करवा दें. साथ ही अगर आप कोई मोबाइल बैंकिंग ऐप यूज करते हैं तो उसे भी कॉल करके ब्लॉक करवा दें. इसके लिए आप अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कस्टमर केयर नंबर चेक कर सकते हैं.
इसके साथ ही अगर आप यूपीआई ऐप यूज करते हैं तो कंपनी जैसे पेटीएम, फोन पे आदि को कॉल करके ऐप ब्लॉक करवा दें. इसके अलावा आप ईमेल करके भी अपने यूपीआई आईडी को ब्लॉक करवा सकते हैं.
इसके साथ ही अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को भी चेंज करवा दें. इसके लिए आप अपने घर के नजदीकी आधार केंद्र जाकर आधार से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को ब्लॉक करवा दें.