Thursday Puja: इन दो लोगों को गुरुवार को जरूर करनी चाहिए भगवान विष्णु की पूजा, मिलेंगे ये अद्भुत लाभ
जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा से जातक को धन संपत्ति में बढ़ोतरी, विवाह के शीघ्र योग, वैवाहिक जीवन में खुशहाली का वरदान प्राप्त होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दो राशि के लोगों को विशेषतौर पर गुरुवार का व्रत रख भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की आराधना करनी चाहिए. इससे उनकी समस्त परेशानियां खत्म हो सकती है.
धनु राशि के लोगों को 7 गुरुवार का व्रत रखना चाहिए. इससे जातक को हर कार्य में सफलता मिलेगी. बिना बाधा के कार्य पूर्ण हो जाएंगे. गुरुवार के दिन विधिवत श्रीहरि की पूजा करें और 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय' का जाप करें
शास्त्रों के अनुसार मीन राशि के जातक को गुरुवार का व्रत करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं और वैवाहिक जीवन सुखद बीतता है. हर गुरुवार पूजा में 'ऊँ नमो नारायण' मंत्र का एक माला जाप करें.
जिनकी कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर हो उन्हें खासकर गुरुवार का व्रत रखना चाहिए और हर गुरुवार पीले रंग की वस्तुएं विष्णु जी को अर्पित करें. इससे गुरु मजबूत होगा.
गुरुवार के दिन नहाने के पानी में सात चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करने से धन से संबंधित परेशानियां दूर होती है.