Prabhas House: बहुत महंगे हैं बाहुबली प्रभास के शौक, हैदराबाद में है 80 करोड़ का बंगला, पास में कई लग्जरी कार
एक्टर प्रभास फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. बाहुबली मूवी ने उन्हें न सिर्फ अखिल भारतीय पहचान दिलाई, बल्कि अन्य देशों में भी उनकी प्रसिद्धी पहुंच गई.
हाल-फिलहाल में उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठीक साबित नहीं हुई हैं. हाल ही में आई आदिपुरुष विवादों की भेंट चढ़ गई. उससे पहले भी कुछ फिल्मों ने ठीक प्रदर्शन नहीं किया था.
हालांकि उसके बाद भी प्रभास की डिमांड कम नहीं हुई है. अभी भी उनकी कई बड़ी बजट फिल्में कतार में हैं. बताया जाता है कि आदिपुरुष के लिए प्रभास ने 120 करोड़ रुपये की फीस ली थी.
अभी अगले एक-दो साल में प्रभास की दो फिल्में सालार और प्रोजेक्ट की आने वाली हैं. ये दोनों बड़े बजट की फिल्में हैं और दोनों के लिए प्रभास ने 100-100 करोड़ के आस-पास फीस ली है.
बाहुबली प्रभास फिल्मों से इतर के अपने जीवन में कई लग्जरी प्रॉपर्टी ओन करते हैं. हैदराबाद के फेमस जुबिली हिल्स इलाके में एक्टर के पास कई करोड़ों का लग्जरी बंगला है, जहां उनके फैन्स का जमावड़ा लगा रहता है.
खबरें बताती हैं कि प्रभास ने हैदराबाद के जुबिली हिल्स स्थित बंगले को 60 करोड़ रुपये में खरीदा था. अभी उसकी कीमत 80-85 करोड़ रुपये बताई जाती है.
प्रभास के पास कई लग्जरी कारें भी हैं. उनके पास लैम्बोर्गिनी, रॉल्स रॉइस और जगुआर लैंड रोवर जैसी महंगी कारें हैं.
प्रभास बहुत ज्यादा फिल्मों में काम नहीं करते हैं, लेकिन उनकी कुल संपत्ति कम नहीं है. बताया जाता है कि एक्टर प्रभास अभी करीब 250 करोड़ रुपये के मालिक हैं.