Apple Store: अनिल कुंबले, अरमान मलिक, नेहा धूपिया और रवीना टंडन से मिले Apple CEO टिम कुक, वायरल हुईं इन सेलिब्रेटी के साथ PICS
मुंबई में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर आज यानी 18 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजे ओपन होगा. इस मौके पर कंपनी के सीईओ मौजूद रहेंगे. सोमवार को ही एप्पल सीईओ टिम कुक आ चुके थे.
एप्पल के सीईओ टिम कुक को सबसे पहले मुकेश अंबानी के घर पहुंचे. यहां पर उन्होंने कई बिजनेसमैन के साथ मुलाकात की. उनके साथ मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और ईशा अंबानी भी नजर आए.
माधुरी दीक्षित के साथ वड़ा पाव खाया. माधुरी दीक्षित ने ट्वीट करके लिखा कि मुंबई में वड़ा पाव के साथ बेहतर स्वागत नहीं हो सकता. टिम कुक ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि धन्यवाद माधुरी दीक्षित मेरे पहले वड़ा पाव के लिए ये काफी स्वादिष्ट था. टिम कुक ने माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ भी मुलाकात की.
वहीं टिम कुक भारतीय पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले के साथ भी नजर आए. कुंबले ने लिखा कि टिम कुक के साथ यह प्यारी मुलाकात थी.
टिम कुक ने बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक के साथ भी मुलाकात की थी. अरमान मलिक ने ट्विटर पर लिखा कि एप्पल स्टोर की पहली लॉन्चिंग से पहले टिम कुक के साथ एक अमेजिंग मुलाकात रही.
भारत में पहले स्टोर ओपन इवेंट में टिम कुक ने नेहा धुपिया के साथ भी मुलाकात की. नेहा धुपिया ने लिखा— व्हाट ए स्टोर एंड व्हाट ए स्टोरी...
इसके अलावा एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ भी टिम कुक की फोटो सामने आई है. वहीं कई अन्य सेलिब्रेटी के साथ टिम कुक की फोटो सामने आई है.