Aditya Chopra Net Worth: कुछ अरबपतियों से ज्यादा आदित्य चोपड़ा के पास दौलत, जानें लाइफस्टाइल और अन्य डिटेल
आदित्य चोपड़ा ने अपना खुद का एक साम्राज्य बनाया. ये वह शख्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड में रोमांस की शैली को फिर से पेश किया है. इन्हें कैमरे के पीछे के जादूगर के तौर पर भी जाना जाता है. इनकी आने वाली ज्यादातर फिल्में चर्चा में रहती हैं.
दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा ने 1970 में यशराज फिल्म्स की स्थापना की थी. इनकी मौत के बाद आदित्य चोपड़ा ने कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और आज इसे देश का सबसे बड़ा बैनर बना दिया है. आदित्य चोपड़ा ने कई ऐसी फिल्में बनाई हैं, जिन्होंने कमाई के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
आदित्य चोपड़ा के जीवन पर नजर डालें तो इनका जन्म 21 मई 1971 को हुआ था. बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से उन्होंने अपनी आधिकारिक स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन की डिग्री ली.
चोपड़ा ने 18 साल की उम्र में एक सहायक निर्देशक के रूप में करियर की शुरुआत की थी और अपने पिता के साथ चांदनी (1989), लम्हे (1991), और डर (1993) जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा कई फिल्मों के लिए इन्होंने कहानियां भी लिखी हैं.
लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार, निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक आदित्य चोपड़ा की कुल संपत्ति लगभग 6,504 करोड़ रुपये है. यशराज फिल्म्स भारत का सबसे बड़ा स्टूडियो है. लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार, यशराज फिल्म्स की वैल्यू 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है.
यह आंकड़ा 2009 में 2500 करोड़ रुपये में कंपनी में 49 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के डिज्नी के इरादे से उपजा है. इसके परिणामस्वरूप 5,000 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन भी है. आदित्य चोपड़ा की शादी बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी से हुई है और उनकी एक बेटी आदिरा हैं.