Home Loan Interest Rate: रेपो रेट बढ़ने के बाद इन पांच बैंकों ने बढ़ा दी होम लोन की ब्याज दर
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने इस साल मई के बाद पांच बार रेपो रेट में इजाफा (RBI Repo Rate) किया है. हाल ही में 7 दिसंबर को केंद्रीय बैंक की ओर से रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है. बैंकों का लोन रेपो रेट से लिंक होने के कारण अगले दिन से ही बैंक अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बढ़ोतरी करते हैं. दिसंबर में कई बैंकों ने अपने लोन की EMI बढ़ाई है. यहां कुल पांच बैंकों के बारे में बताया गया है, जिन्होंने लोन के ब्याज दर में इजाफा किया है.
HDFC बैंक ब्याज : प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी ने एक साल की मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. ऐसे में एक साल के लिए लोन पर ब्याज दर 8.10 फीसदी के बजाय 8.60 फीसदी देना होगा. इसी प्रकार, एक रात से एक महीने के लिए 8.30 फीसदी ब्याज देना होगा. तीन और छह महीने की अवधि के लिए लोन 8.35 फीसदी और 8.45 फीसदी एमसीएलआर होगा. दो साल के लिए एमसीएलआर 8.70 फीसदी और तीन साल के लिए 8.80 फीसदी हो गया है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ब्याज दर : Bank of Maharashtra ने MCLR की दरों को अभी हाल में ही बढ़ाया है. बैंक ने एक साल के लिए MCLR को 8.20 प्रतिशत तक कर दिया है. एक दिन के लिए MCLR 7.50 फीसदी से लेकर एक साल के लिए MCLR 8.20 फीसदी तक वसूला जा रहा है. नई दरें आज यानी 14 दिसंबर से ही लागू हैं.
बैंक ऑफ इंडिया :बैंक ऑफ इंडिया की बात करें तो इसने रेपो बेस्ड लेंडिंग रेट्स (RBLR) में 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. अब इस बैंक का RBLR बढ़कर 9.10 फीसदी हो गया है. संशोधित दर सभी अवधि के कर्ज के लिए है, जो 7 दिसंबर से लागू है.
IOB बैंक का ब्याज : इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने अपने MCLR में 15 से 35 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. नई दर 10 दिसंबर, 2022 से लागू है और अब यह बैंक एक रात की अवधि से लेकर तीन साल की अवधि के लिए ब्याज दर 7.65 प्रतिशत से लेकर 8.40 फीसदी का ब्याज ले रहा है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सभी टेन्योर के लिए MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. यह नई दरें 11 दिसंबर 2022 से प्रभावी हैं. बढ़ोतरी के बाद अब MCLR बेंचमार्क 7.50 प्रतिशत से 8.60 प्रतिशत तक हो गया है.