Volkswagen Virtus का नया मॉडल आया सामने, शानदार डिजाइन और फीचर्स से होगा लैस
फॉक्सवैगन वर्टस जीटी प्लस सेडान में स्मोक्ड एलईडी हेडलैम्प्स लगी होंगी. साथ ही रेड GT बैज, एक कार्बन स्टील ग्रे रूफ और डार्क क्रोम डोर हैंडल इस गाड़ी को शानदार लुक दे रहे हैं.
फॉक्सवैगन के इस मॉडल में 16-इंच अलॉय व्हील्स भी लगाए गए हैं, जिन पर ग्लॉस पेंट किया गया है. साथ ही इस कार में लाल रंग के ब्रेल कैलिपर्स लगे हैं.
फॉक्सवैगन का पावरट्रेन: इस कार के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 148 bhp की पावर मिलती है और 250 Nm का टॉर्क मिलता है.
इस सेडान में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. इस मॉडल में 8-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटो हेडलैम्प और वाइपर भी दिए गए हैं. इस कार की सीट वेंटिलेटेड हैं, वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधा है और एक सनरूफ भी कार में दिया गया है.
फॉक्सवैगन वर्टस जीटी प्लस सेडान की लॉन्चिंग डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है. वहीं इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.