क्या 15-20 साल से ज्यादा पुरानी कार को घर की पार्किंग में रख सकते हैं आप?
कार की उम्र 15 साल तक की होती है, इसके बाद आमतौर पर इसे अनफिट कर दिया जाता है और ऐसी कार को चलाने पर चालान भी किया जाता है.
अब कई लोगों के मन में एक सवाल ये भी होता है कि क्या 15 या 20 साल से ज्यादा पुरानी कार को वो अपनी पार्किंग में खड़ा रख सकते हैं?
दरअसल पार्किंग में किसी कार को खड़ा करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है, पहले लोकल एनफोर्समेंट टीम इसे सीज करने के लिए आती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है.
अगर कोई आपकी पुरानी कार को उठाने के लिए आता है या फिर इसे रखने के लिए आपसे जुर्माना वसूलने की कोशिश करता है तो आप इसकी शिकायत पुलिस में कर सकते हैं.
इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप पुरानी कार को सड़क पर नहीं चला सकते हैं, ऐसा करने पर आपका चालान हो सकता है और गाड़ी भी जब्त की जा सकती है.
अगर आपकी कार 50 साल से ज्यादा पुरानी है तो आप इसे विंटेज कार के तौर पर मान्यता देने का आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी में आवेदन कर सकते हैं.