Upcoming Cars in 2023: इस साल के आखिर के तक सड़क पर देखने को मिल सकती हैं ये गाड़ियां
इस लिस्ट में पहला नाम जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा का है. जिसने हाल ही में अपनी एसयूवी एलिवेट से पर्दा हटाया है. कंपनी अपनी इस कार को सितंबर में लॉन्च कर सकती है. हालांकि ग्राहक इसे 5,000 रुपये के अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं.
दूसरी कार सिट्रोएन की सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी है, जिसे 5-7 सिटिन अरेंजमेंट के साथ पेश किया जायेगा. कंपनी अपनी इस कार को लेटेस्ट फीचर्स की भरमार के साथ पेश करेगी.
तीसरे नंबर पर बीवाईडी सील है, जोकि एक चाइनीज कंपनी है. इस इलेक्ट्रिक कार को जनवरी 2023 में देश में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया जा चुका है. कंपनी अपनी इस गाड़ी की लॉन्चिंग को इस साल के आखिर तक करने की घोषणा कर चुकी है.
इस लिस्ट में अगला नाम कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी की कार हुंडई आई20 फस्किफ्ट का है. कंपनी अपनी इस कार को को हाल ही में ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है. कुछ शानदर बदलाव के साथ ये कार इस साल के आखिर तक बाजार में कदम रख सकती है.
इस साल लॉन्च होने वाली पांचवी कार निसान एक्स-ट्रेल है. निसान एक जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो अपनी इस कार का खुलासा 2022 में ही कर चुकी है, साथ ही इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है. इसे भी 5-7 सिटिंग अरेंजमेंट के साथ पेश किया जायेगा.