मछलियां सोती कैसे हैं, उनकी आंखों में तो पलकें भी नहीं होती हैं?
ऊपर के सवाल का सीधा जवाब यह है कि मछलियां थकती भी हैं और सोती भी हैं. हालांकि, इनके आराम करने का तरीका थोड़ा अलग है. आइए जानते हैं ये कैसे सोती हैं.
हमारी ही तरह मछलियों को भी आराम की जरूरत होती है. ये पूरे दिन या रात में कभी भी सोकर अपनी थकान दूर कर लेती हैं. मछलियां पूरे दिन में कई-कई बार थोड़ी देर के लिए सो जाती हैं, लेकिन इस दौरान भी उनका दिमाग एक्टिव रहता है. ये गहरी नींद में नहीं सोती हैं.
मछलियां अक्सर पानी के अंदर ही रुककर सो जाती हैं. आपने देखा होगी कि कभी-कभी एक्वेरियम में मछली कुछ देर के लिए तैरना बंद कर देती है. यही वो समय होता है, जब वो आराम कर रही होती हैं.
ज्यादातर मछलियों की आंखों में पलकें नहीं होती हैं, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि मछलियां आखें खोलकर सोती हैं. हालांकि, कुछ प्रजातियों में पलकें होती हैं और वो पलकें बंद करके ही सोती हैं.
समुद्रों या तालाब आदि में ये किसी पत्थर की आड़ में या फिर कोई शांत और सुरक्षित स्थान देखकर वहां कुछ देर के लिए आराम करती हैं. सोते समय भी इनका दिमाग एक्टिव रहता है और आंखें खुली रहती हैं. इसलिए हल्की सी भी हलचल होने पर ये तुरंत जाग जाती हैं.