September Launching: ये रहीं सितंबर 2023 में लॉन्च होने वाली एसयूवी, आप अपने घर कौन सी लाना पसंद करेंगे
इस लिस्ट में पहला नाम होंडा एलिवेट का है. इसे 4 सितंबर को लॉन्च किया गया था. कंपनी के लिए ये काफी महत्वपूर्ण लॉन्चिंग है. बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से है.
दूसरी एसयूवी टाटा नेक्सन है, जोकि कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है. 14 सितंबर को कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था. जोकि नेक्सन का ही अपडेटेड वर्जन है.
तीसरा नाम टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक का है, जिसे फेसलिफ्ट के साथ ही लॉन्च किया गया था. ये इलेक्ट्रिक घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी है. कंपनी अपनी इस ईवी के लिए 465 किमी/चार्ज के ड्राइविंग रेंज का दावा करती है.
चौथे नंबर पर वॉल्वो सी40 रिचार्ज लग्जरी इलेक्ट्रिक है, जिसे इसी महीने लॉन्च किया गया. भारत में कंपनी पहले से अपनी वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी की बिक्री करती है. हालांकि पावर ट्रेन के मामले में दोनों एसयूवी एक सामान है. नई सी40 रिचार्ज की ड्राइविंग रेंज 530 किमी तक की है.
इस लिस्ट में पांचवा नाम मर्सिडीज-बेंज की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EQE है, जिसे कंपनी ने 1.39 करोड़ एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. इसकी ड्राइविंग रेंज 550 किमी तक की है.