Cars with Ventilated Seats: गर्मियों में सफर के लिए बेस्ट हैं ये गाड़ियां, पसीना आने का तो सवाल ही नहीं उठता
इस लिस्ट में पहला नाम टाटा नेक्सन का है. इसके एक्सजेड प्लस लक्स पेट्रोल वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट्स का ऑप्शन मिलता है, जिसे 11.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में घर लाया जा सकता है. इस फीचर के साथ आने वाली ये कार सबसे किफायती कारों में से एक है
दूसरे नंबर पर किआ सॉनेट है. जिसके एचटीएक्स प्लस टर्बो आईएमटी वेरिएंट में में कंपनी वेंटिलेटेड सीट्स की सुविधा देती है. इस कार को 12.75 लाख रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत में घर लाया जा सकता है.
इस लिस्ट में तीसरा नाम मारुति सुजुकी की नेक्सा आउटलेट के जरिये बेचीं जाने वाली एमपीवी एक्सेल6 है. कंपनी इसके अल्फा प्लस वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट्स ऑफर करती है. इसके अलावा मारुति अपनी किसी भी गाड़ी में इस फीचर की पेशकश नहीं करती. इसकी कीमत 13.05 लाख रुपये है.
वेंटिलेटेड सीट्स के साथ आने वाली अगली कार हुंडई की सेडान कार वरना है. इसके एसएक्स (ओ) पेट्रोल वेरिएंट में ये सुविधा दी जाती है. जिसकी कीमत 14.66 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
इस लिस्ट में पांचवा और आखिरी नाम स्कोडा स्लाविया सेडान कार का है. कंपनी अपनी इस 5 स्टार रेटिंग कार के स्टाइल वेरिएंट को वेंटिलेटेड सीट्स के साथ ऑफर करती है. जिसकी कीमत 14.80 लाख रुपये है.