Car Exportation in January 2023: ये रहीं वो कारें जो पूरी दुनियां में धड़ल्ले से बिकती हैं, देखें तस्वीरें
ABP Live | 24 Feb 2023 08:32 PM (IST)
1
जनवरी में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की जाने वाली कारों की लिस्ट में पहला नाम मारुति स्विफ्ट का है. पिछले महीने इस कार के 3,684 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया है.
2
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर किआ सेल्टोस कार का नाम है. कंपनी ने पिछले महीने इस कार के 3,512 यूनिट्स को दूसरे देशों के लिए एक्सपोर्ट किया है.
3
सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की जाने वाली कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हुंडई की सेडान कार वरना है. पिछले महीने इस कार के 3,509 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया है.
4
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी एक सेडान कार है. पिछले महीने निसान सनी के 3,257 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया.
5
पांचवे नंबर पर रेनॉल्ट की हैचबैक कार कईगर का नाम है. पिछले महीने इस कार के 3,044 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया.