Uorfi Javed Photos: कमजोर दिल वाले ना देखें उर्फी जावेद की ये फोटोज! एक्ट्रेस का खतरनाक रूप देख कहीं बढ़ ना जाए धड़कन
उर्फी जावेद यू्ं तो अपने अतरंगी स्टाइल से लोगों के दिमाग को घुमा कर रख देती हैं, लेकिन इस बार तो वो कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गई हैं.
उर्फी जावेद ने हाल ही में अपना पूरा लुक बदल लिया है और पूरा लुक बदलने के बाद तो वो लोगों को और भी ज्यादा भयानक दिखने लगी हैं.
उर्फी जावेद ने डर्टी मैगजीन के साथ फोटोशूट करवाया है और उसे लिए उन्होंने जो लुक लिया है वो लोगों को काफी शॉकिंग लग रहा है.
उर्फी जावेद ने अपने इस नए लुक के लिए आईब्रो को ब्लीच करवा लिया है और बालों को गुलाबी रंग का कर लिया है. एक्ट्रेसा का ये लुक लोगों को काफी अजीब लग रहा है.
डर्टी मैगजीन के साथ फोटोशूट करते हुए उर्फी जावेद ने बेहद अलग-अलग तरीके से पोज दिए हैं और ये पोज भी किसी आम पोजेस की तरह नहीं हैं.
आपको बता दें, उर्फी जावेद जिस मैगजीन के साथ फोटोशूट करवाकर सुर्खियां बटोर रही हैं, इसी मैगजीन ने रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट किया था जो काफी विवादों में आ गया था.