Most Demanding Cars in India: दसियों साल से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं ये कारें, तस्वीरें देखकर खुश हो जायेंगे
मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर कारों में से एक वैगन-आर को 1999 में लॉन्च किया गया था. ये कार दो दशक और तीसरी जेनरेशन के साथ भी कंपनी की टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में शामिल है.
मारुति की स्विफ्ट कार को 2005 में लॉन्च किया गया था. वर्तमान में कंपनी इस कार के तीसरे जेनरेशन की बिक्री कर रही है. ये कार भी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है.
मारुति ने अपनी बलेनो सेडान कार को 1998 में लॉन्च किया था, जिसकी बिक्री 2007 तक हुई. कंपनी ने फिर से 2015 में इस कार को हैचबैक के रूप में पेश कर दिया, जो लगातार अभी तक ग्राहकों की पसंद बनी हुई है.
इस लिस्ट में अगला नाम हुंडई आई10 का है. इस कार को कंपनी ने 2007 में लॉन्च किया था. ये कार लगातार 16 साल से कंपनी की डिमांडिंग कारों की लिस्ट में बनी हुई है. कंपनी वर्तमान में इसके लेटेस्ट मॉडल आई10 ग्रैंड नियोस की बिक्री करती है.
हुंडई की एक और कार हुंडई आई20 को 2008 में लॉन्च किया गया था. कंपनी वर्तमान में इस कार के चौथे जेनरेशन की बिक्री कर रही है. ये कार लगातार 15 साल से कंपनी की बेस्ट सेलिंग प्रीमियम कार की लिस्ट में शामिल बनी हुई है.
मारुति ने अपनी इको कार को 2010 में लॉन्च किया था. ये कार लगातार 13 साल से मार्केट में अपनी जगह बनाये हुए है. हाल ही में कंपनी ने इस कार के 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया है.
इस लिस्ट में सेडान कार के शौकीन लोगों की पसंद होंडा सिटी भी शामिल है. ये कार अपने सेगमेंट में पिछले 26 सालों से सबकी पसंदीदा कार बनी हुई है. कंपनी इसके 6 अपडेट कर चुकी है. वर्तमान होंडा में कंपनी सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की पेशकश कर रही है.