Masterchef India Winner: कौन हैं होम कुक नयनज्योति जिन्हें कहा जा रहा ‘मास्टरशेफ इंडिया’ का विनर, यहां जानें उनके बारे में
‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7’ प्रीवियस सीजन की तरह हिट रहा. 2 जनवरी 2023 को शुरू हुआ था और इसका फिनाले कल यानी 31 मार्च 2023 को होगा. फिनाले से पहले ही विनर की चर्चा शुरू हो गई है.
‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7’ का विनर असम के रहने वाले नयनज्योति को बनाया जा रहा है. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
फोटो में नयनज्योति को ‘मास्टरशेफ इंडिया’ की ट्रॉफी हाथ में उठाए हुए देखी जा सकती है. उनके फैंस अपने फेवरेट होमकुक को विनर के रूप में देखकर खुश हो रहे हैं. हालांकि, ये तो फिनाले में ही पता चलेगा कि ट्रॉफी किसे मिली है.
बात करें नयनज्योति सैकिया की तो वह असम के रहने वाले हैं. उन्हें ‘मास्टरशेफ’ में सबसे ज्यादा अपने स्वीट डिश के लिए प्रशंसा मिली है. हालांकि, वह बाकी डिशेज भी कमाल के बनाते हैं.
26 साल के नयनज्योति ने बिना किसी प्रोफेशनल क्लासेस के खाना बनाना सीखा है. उन्होंने खुद से नए-नए तरीके निकालकर कुकिंग में महारथ हासिल की.
नयनज्योति ने गुवाहाटी से गिरिजानंद चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है.
साल 2020 में नयनज्योति ने नॉर्थईस्ट कुकिंग चैंपियनशिप में फर्स्ट प्राइज जीता था. ‘मास्टरशेफ इंडिया’ में आने से पहले उनके इंस्टा हैंडल पर जज और शेफ विकास खन्ना की नजर पड़ी थी.
नयनज्योति ने खुलासा किया था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह कुकिंग में करियर बनाए, लेकिन विकास खन्ना ने उनके पिता को मनाया था. सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी डिशेज की फोटोज शेयर करते रहते हैं.