Electric Cars Under 20 Lakhs: जबरदस्त ड्राइविंग रेंज के साथ 20 लाख रुपये तक के बजट में आती हैं ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां, देखें तस्वीरें
इस लिस्ट में भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा एक्सयूवी400 मौजूद है. ये दो पावर पैक के साथ आती है. जिसमें पहला 34.5 kWh बैटरी पैक जिसकी MIDC सर्टिफाइड रेंज 375 किमी जिसकी कीमत 15.99 लाख रुपये और दूसरा 39.4 kWh जिसकी MIDC सर्टिफाइड रेंज 456 किमी जिसकी कीमत 18.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
दूसरे नंबर पर टाटा की इलेक्ट्रिक सेडान कार टिगोरे मौजूद है. जिसमें 26 kWh का बैटरी पैक मिलता है. जिसके लिए कंपनी 315 किमी तक की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है. इस कार को 12.49 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
तीसरे नंबर पर टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार मौजूद है. ये दो ऑप्शन में उपलब्ध है. पहला 30.2 kWh जिसकी ड्राइविंग रेंज 312 किमी और दूसरा 40.5 kWh जिसकी ड्राइविंग रेंज 453 किमी है, दोनों रेंज ARAI सर्टिफाइड हैं. जिन्हें 14.49 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये तक कीमत में खरीदा जा सकता है.
चौथे नंबर पर टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार मौजूद है, जो सबसे किफायती कीमत में मिलने वाली इलेक्ट्रिक कारों में एक है. इसे केवल 8.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में खरीदा जा सकता है. ये दो पावर पैक में उपलब्ध है, पहला 19.2 kWh और दूसरा 24 kWh.
पांचवे नंबर पर सिट्रोएन की ईसी3 मौजूद है. ये 29.2 kWh पावर पैक के साथ आती है, जो 320 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इसे 11.50 लाख रुपये से लेकर 12.43 लाख रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है.