एक ऐसा सागर जिसका कोई तट ही नहीं है, धरती को नहीं छूते इसके किनारे
दरअसल, अटलांटिक महासागर में समाए हुए सारगासो सागर का कोई किनारा नहीं है. यह दुनिया का एकमात्र ऐसा सागर है, जिसका कोई किनारा नहीं. भौगोलिक मानचित्र में जल का ये भंडार कहीं से भी जमीन को नहीं छूता है.
सारगासो सागर उत्तरी अटलांटिक महासागर के गल्फ स्टीम के पश्चिम और केनेरी करंट के पूर्व में है. यहां जाना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि सारगासो द्वीप रहस्यमयी बरमूडा ट्रायंगल के काफी करीब है.
बारमूडा ट्रायंगल एक त्रिकोणीय समुद्री क्षेत्र है, जहां से बड़े-बड़े पानी के जहाज और हवाई जहाज भी गायब हो जाते हैं.
कोई किनारा न होने के साथ-साथ सारगासे सागर की एक खासियत यह भी है कि यहां बड़ी मात्रा में सारगासो घास पैदा होती है. इसी सारगासो घास के नाम पर ही इसका नाम भी रखा गया है. सागर की सतह पर इस घास को तैरते हुए देखा जा सकता है.
यह घास यहां के जलीय जीवों के लिए यह एक खाद्य संपदा भी है. सारगासो घास कई तरह की मछलियों, केकड़ों और कछुओं का घर भी है. अटलांटिक सागर में भीषण ठंड होने के बावजूद भी सारगासो सागर का पानी गर्म रहता है.