Most Demanding Cars: इन फोर-व्हीलर्स का चलता है सिक्का, बिक्री के लिए बस नाम ही काफी है!
मारुति सुजुकी ने अपनी वैगन आर को 1999 में पेश किया था, जो दो दशक बाद भी ग्राहकों के दिलों पर छायी हुई है और अपनी तीसरी जेनरेशन के साथ कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है.
2005 में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी स्विफ्ट भी ग्राहकों की पसंदीदा हैचबैक है. ये भी अपने थर्ड जेनरेशन के साथ बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में शामिल है.
मारुति सुजुकी ने 1998 में एक सेडान कार लॉन्च की थी, बलेनो जो 2007 तक बाजार में बिकती रही. कंपनी ने 2015 में फिर से इसकी वापसी की, इस बार ये हैचबैक है जिसे ग्राहक धड़ल्ले से खरीद रहे हैं.
अगली कार हुंडई आई10 है, जिसे 2007 में लॉन्च किया गया था. जो आज भी कंपनी बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में शामिल है. आई10 ग्रैंड नियोस इसका मौजूदा मॉडल है.
हुंडई की आई20 जिसे 2008 में लॉन्च किया था, 15 साल बाद आज भी धड़ल्ले से बिक रही है. इस हैचबैक की गिनती प्रीमियम कारों में होती है.
वहीं सेडान कार की बात करें, तो होंडा सिटी का रुतबा आज भी बरकरार है. ये कार बाजार में 26 साल से राज कर रही है.