Cars with Matte Color: मैट कलर पेंट के साथ मौजूद हैं ये कारें, आपकी कौन सी खरीदना पसंद करेंगे?
किआ की पॉपुलर कार सेल्टोस एक्स-लाइन मैट कलर पेंट के साथ उपलब्ध है. इसका इंटीरियर ऑल ब्लैक थीम पर बेस्ड है, जिसकी कीमत 19.60 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
मैट कलर स्कीम के साथ आने वाली दूसरी कार किआ सॉनेट एक्स-लाइन है. इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर दिया गया है. इसे खरीदने के लिए 13.89 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत चुकानी होगी.
तीसरी कार भी किआ की तरफ से है, जो किआ कैरेंस एक्स-लाइन है. इसका इंटीरियर भी ब्लैक है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 18.94 लाख रुपए से लेकर 19.44 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर करती है.
स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है. इसे खरीदने के लिए आपको 15.52 लाख रुपए से लेकर 19.12 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी होगी.
इस लिस्ट में अगला नाम फॉक्सवैगन टाइगन जीटी एज का है, जोकि कार्बन स्टील ग्रे मैट ऑप्शन में मौजूद है. इसे आप 18.55 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर घर ला सकते हैं.