Kartik Somwar Upay: कार्तिक माह का पहला सोमवार आज, भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें ये काम
हिंदू धर्म में कार्तिक मास को जहां पवित्र महीना माना गया है, वहीं सोमवार का दिन भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस दिन भोलेबाबा की पूजा से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं. ऐसे में आप कार्तिक के इस पवित्र माह में सोमवार के दिन विशेष उपायों को करेंगे तो इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा.
सोमवार के दिन सुबह स्नानादि कर शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराएं और इसके बाद शिवलिंग पर चंदन, भभूत लगाकर बेलपत्र, धतूरा और शमी के पत्ते अर्पित करें. इस उपाय को करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.
संतान सुख की प्राप्ति के लिए सोमवार के दिन शिवजी का रुद्राभिषेक कराएं. साथ ही इस दिन घी से अभिषेक करने पर विशेष लाभ मिलता है.
कोशिश करें सोमवार के दिन सफेद रंग के वस्त्र धारण करें और चंदन का तिलक लगाकर ही घर से निकलें. शास्त्रों के अनुसार, सोमवार के दिन शिव मंदिर में रुद्राक्ष चढ़ाने से वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ती है
पैसों से जुड़ी परेशानी से मुक्ति के लिए सोमवार के दिन गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करें. इस उपाय से भी शिवजी प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.