Riders Favorite Old Bikes: इन बाइक्स ने भारत में लोगों को बनाया था दीवाना, फेवरेट बाइक की लिस्ट में पहले नंबर पर होती है इनकी गिनती
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है. जिसकी एंट्री लगभग 1949 के आस पास हुई, जो आज भी अपने रुतबे के साथ मौजूद है.
दूसरी बाइक यामाहा आरएक्स 100 है, जिसे1985 में लॉन्च किया गया और इस बाइक ने देखते ही देखते तेज रफ़्तार से परिवार का हिस्सा बनना शुरू कर दिया.
तीसरी बाइक हीरो स्प्लेंडर है. 1994 में आयी ये बाइक, मौजूदा समय में भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है और अभी लम्बी पारी तय करने की पूरी संभावना है.
बजाज ने 2001 में बजाज ने अपनी पल्सर को150cc और 180cc वेरिएंट के साथ पेश कर दिया. तब से लेकर अब तक ये कई अपडेट के बाद भी बाजार में मौजूद है.
2023 में हीरो करिजमा ने स्पोर्ट्स बाइक के तौर पर एंट्री की थी, जिसमें मौजूद 223cc का इंजन इस बाइक को 140 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ़्तार देने में सक्षम था. स्पोर्ट्स बाइक शौकीनों को के बीच काफी पॉपुलर हुई.