Low Hight Seat Bikes in Budget: हाइट कम है तो टेंशन मत लीजिये, ये बाइक लीजिये और फर्राटे भरिये
रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियोर 650 लो सीट के साथ उपलब्ध है, जिसकी ऊंचाई 740 mm है. जिसे लम्बी दूरी की राइड के लिए बेहतर माना जाता है. इस बाइक को आप 3.54 लाख रुपये की एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
दूसरे नंबर पर जावा पेराक है. जिसकी सीट बाकी बाइक के मुकाबले कम हाइट पर होती है. जिसकी ऊंचाई 750 mm है और इस बाइक की कीमत 2.13 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
तीसरे नंबर पर स्प्लेंडर प्लस है. ये बाइक घरेलू बाजार में बिकने वाली सबसे किफायती कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जिसकी सीट की ऊंचाई 785 mm है. जोकि कम हाइट के लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है. इस बाइक को 74,491 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
अगली बाइक होंडा शाइन 100 है. 99 किग्रा के कर्व वेट के साथ, इस बाइक की सीट की ऊंचाई 786 mm है. इस बाइक को 64,900 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
पांचवी बाइक बजाज एवेंजर है. इसके 160 स्ट्रीट, 220 क्रूज और 220 स्ट्रीट बोस्ट की सीट की ऊंचाई 737 mm की है. इस बाइक को आप 1.43 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर घर ला सकते है.