AMT Cars in Budget: ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ किफायती बजट में मौजूद हैं ये गाड़ियां, तो क्यों मैनुअल गियर का पंगा रखना
घरेलू बाजार में सबसे किफायती ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो है. कंपनी इस कार में 5-स्पीड ऑटोमोटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन देती है. इस कार को 5.76 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली अफोर्डेबल कार वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर रेनॉ क्विड मौजूद है. इस कार को 6.12 लाख रुपये की कीमत में घर ले जाया जा सकता है.
तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी सिलेरियो कार मौजूद है. मारुति अपनी इस कार की बिक्री भी 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ करती है, जिसकी कीमत 6.38 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
चौथी कार मारुति की पॉपुलर हैचबैक कार वैगन-आर है. कंपनी अपनी इस कार के वीएक्सआई एजीएस वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपब्ध है. जिसे 6.54 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं.
इस लिस्ट में पांचवी कार जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, टाटा की टियागो है. कंपनी अपनी इस कार के एक्सटीए वेरिएंट को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ बिक्री करती है. जिसकी कीमत 6.93 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.