Best Selling Scooters: ग्राहकों की पहली पसंद होते हैं ये स्कूटर, खरीदने का मन है तो ऑप्शन देख लीजिये
एबीपी ऑटो डेस्क | 21 Aug 2023 04:21 PM (IST)
1
ग्राहकों द्वारा जुलाई में सबसे ज्यादा खरीदे गए स्कूटर्स की बात करें, तो इस लिस्ट में पहला नंबर होंडा एक्टिवा का है. पिछले महीने इस स्कूटर के 1,35,327 यूनिट्स की बिक्री हुई.
2
दूसरे नंबर पर टीवीएस का जुपिटर रहा. जिसके जुलाई 2023 में 66,439 यूनिट्स स्कूटर्स की बिक्री हुई.
3
तीसरे नंबर पर सुजुकी एक्सेस स्कूटर का कब्जा रहा. कंपनी ने पिछले महीने इस स्कूटर के 51,678 यूनिट्स की बिक्री की.
4
चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी टीवीएस एनटॉर्क रहा. कंपनी अपने इस स्कूटर के 27,839 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.
5
इस लिस्ट में पांचवा नाम होंडा डियो स्कूटर का रहा है. पिछले महीने 20,414 ग्राहकों ने इस स्कूटर को खरीदा.