Electric 2W Sales Report: पिछले महीने बिक्री के मामले में आगे रहे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, देखें तस्वीरें
पिछले महीने यानि अगस्त 2023 में सबसे ज्यादा टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक की बिक्री हुई, जोकि 23,887 यूनिट्स की रही. जबकि इसी महीने पिछले साल इस स्कूटर के केवल 4,418 यूनिट्स की बिक्री ही हुई थी.
दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक रहा ओला ने अगस्त में 18,628 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की.
7,064 यूनिट्स की बिक्री के साथ पिछले महीने एथर एनर्जी तीसरे नंबर पर रहा. पिछले महीने कम्पनी का मार्केट शेयर 0.56% रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी का मार्केट शेयर प्रतिशत 0.46% का था.
अगला नाम ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का है. जिसने अगस्त 2023 यानि पिछले महीने घरेलू बाजार में अपने 2,923 यूनिट्स इलेक्ट्रिक की बिक्री कर डाली.
इस लिस्ट में पांचवा नाम ओकिनावा ऑटोटेक का है, जिसने अगस्त 2023 में 1,998 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि कंपनी ने पिछली साल अगस्त में 8,759 यूनिट्स की बिक्री की थी.