Best Electric Scooters: स्कूटर में पेट्रोल भरवाते-भरवाते जेब ढीली हो रही है, तो ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर हैं ना
सिंपल एनर्जी का सिंपल वन इसलिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद है, जिसके लिए कंपनी 212 किमी तक की रेंज का दावा करती है. इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है और इसकी शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
दूसरे नंबर पर एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो सिंगल चार्ज पर 146 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है. इस स्कूटर को आप 1.28 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक की कीमत पर घर ला सकते हैं.
तीसरे नंबर पर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का कब्जा है, जिसके लिए कंपनी 145 किमी तक की रेंज देने का दावा करती है. इसे खरीदने के लिए आपको 1.22 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक की शुरुआती कीमत खर्च करनी होगी.
चौथे नंबर पर देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट पर सबसे ज्यादा बिकने वाले ओला एस1 प्रो और एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, जो सिंगल चार्ज पर 181 और 141 किमी की रेंज के साथ मौजूद हैं. जिन्हें 1.40 लाख रुपए और 1.30 लाख रुपए की कीमत पर घर लाया जा सकता है.
इस लिस्ट में आखिरी इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वी1 है, जिससे सिंगल चार्ज पर 165 किमी तक की दूरी तय की जा सकती है और 1.26 लाख रुपए एक्स-शोरूम में कीमत पर ख़रीदा जा सकता है.