Upcoming 7 Seater SUV/MPV: वो पांच 7-सीटर गाड़ियां, जिनकी इसी साल हो सकती है एंट्री
कुछ समय पहले ही मारुति सुजुकी ने अपनी एक नयी एमपीवी को लॉन्च करने की घोषणा की थी. जिसे मारुति ने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस वाले प्लेट फॉर्म पर ही तैयार किया है. ये एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस का रीबैज वर्जन भी हो सकता है. जुलाई में इसकी लॉन्चिंग देखने को मिल सकती है.
अगली 7-सीटर कार फ़्रांसिसी ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोएन की सी3 एयरक्रॉस एमपीवी है. जिसका खुलासा कंपनी ने कुछ समय पहले ही किया था. ये गाड़ी भारत में कंपनी की चौथी पेशकश होगी.
तीसरी एमपीवी कार किआ की केए4 है. जिसे किआ दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में पेश कर चुकी है. इस गाड़ी की लॉन्चिंग की उम्मीद इस साल के आखिर तक देखने को मिल सकती है.
अगली कार टाटा सफारी है. जिसे कई बार देश में टेस्टिंग के समय स्पॉट किया जा चुका है. इसके एक्सटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
पांचवी 7-सीटर गाड़ी फोर्स गुरखा है. इसके 5-डोर वेरिएंट को जल्दी ही लॉन्च किया जा सकता है. क्योंकि ये लगभग तैयार है.